दुनया के 5 सबसे ख़तरनाक लड़ाकू विमान (2018 -2019 )


आज के इस युग में किसी भी देश की सुरक्षा के लिए एयरफोर्स का मजबूत होना बहुत जरुरी है और इसी रेस में दुनया ने कुछ बेहतरीन लड़ाकू विमानों का निर्माण किया है और इस सूची में नंबर एक पे आता है :-


1 लॉकहीड मार्टिन F 35 लइटिनिंग ii :-  अमेरिका द्वारा निर्मित यह 5th श्रेणी का लड़ाकू विमान अब तक का सबसे बेहतरीन विमान माना गया है, अमेरिका ने इस लड़ाकू विमान के अब तक तीन मॉडल तैयार किया जिसमें सबसे पहले आता है F35 A, F35 B, F35 C। यह विमान सन 2006 से अब तक अमेरिका की सेवा में उपस्तिथ है और इसका नवीनतम मॉडल का  निर्माण 2015-2016 में हुआ है। साल दर साल अमेरिका ने उत्तम टेक्नोलॉजी, सेंसर और अत्याधुनिक हथ्यार, दुश्मन के इलाक़े में जाके जानकारी हासिल करना और अपने भिन्न भिन्न प्रकार की लैंडिंग के लिए यह विमान  विख्यात है जिस वजह से यह विमान लड़ाकू विमानों की श्रेणी में सबसे ऊपर है। यह विमान में एक सीट और एक इंजन रखा गया जो हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में और किसी भी तरह के मिशन को पूरा करने में सक्षम है, इस लड़ाकू जहाज़ की अधिकतम क़ीमत $115.00 मिल्यन डॉलर है।

2 सुखोई SU - 57 :- तेज तर्रार सुखोई SU सिंगल सीट एवं डबल इंजन वाला लड़ाकू जहाज रूस द्धारा निर्मित है जिसे T 50 के नाम से भी जाना है जिसका निर्माण पिछले साल 2018 में हुआ था और विमान की पहली डिलिव्री इस साल 2019 को दे दी गयी है,  यह विमान अपने  5th श्रेणी में आता है जिसकी लम्बाई 22 मीटर, चौड़ाई 14 मीटर, ऊँचाई 6 मीटर और वजन 18,500 किलोग्राम है। यह विमान हवा से बातें करते है जिसकी अधिकतम रफ़्तार लगभग 2600 किलोमीटर है जिसकी रेंज 5000 किलॉमेटर और लगभग 65,000 फ़ीट तक आसानी से उड़ान भर सकता है। यह विमान कई अत्याधुनिक मीसाइल से लैश है जैसे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, ऑटमैटिक बंदूक़, छोटी दूरी की मीसाइल, हवा से धरती पे मार करने वाली मीसाइल और अपने लक्ष्य को तलाश करने वाला मीसाइल इत्यादि।

3 चेंगडु J20 :- चेंगडु विमान चीन द्धारा जो माइटी ड्रैगन नाम से भी जाना जाता है, यह विमान भी पांचवी श्रेणी में आता है जिसमें एक सीट, दो इंजन और सभी प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। इस विमान का निर्माण 2009 में हुआ था और उसके बाद इस विमान ने  पहली उड़ान 2011 मे भरी और सभी प्रकार के इम्तिहानो से गुजरने के बाद चीन ने इस विमान को 2017 में शामिल कर दिया गया। इस विमान की लम्बाई 20.4 फुट, चैड़ाई 13.5 फुट, वजन 19,391 किलोग्राम है और यह विमान  अधिकतम 37,000 किलोग्राम का वजन अपने साथ ले जा सकता है, इसके साथ साथ 2500 प्रति घंटा की रफ्तार भी पकड़ सकता है। इस विमान में भी आपको कई बेहतरीन मिसाइल मिलेंगे जैसे :- छोटी दूरी की मिसाइल, लम्बी दूरी की मिसाइल, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, इसके साथ इसमें नवीनतम टेक्नोलॉजी मिलेगी जैसे स्कैनिंग, इंफ्रारेड सिस्टम जो रात के समय काफी उपयोगी है।

4 शेनयांग FC - 31 :-  टॉप 5 लड़ाकू विमान की सूची में एक और चीन का 5th श्रेणी का विमान आता है जिसका नाम शेनयांग FC 31 है और जिसे J31 के नाम से भी जाना जाता है, यह विमान का निर्माण चायनीज़ कम्पनी द्धारा है जिसका नाम शेनयांग एयरक्राफ्ट कारपोरेशन है। इस विमान का पहला परिक्षण 2012 मे हुआ था और अब तक पांचवी श्रेणी का विमान चीन के कई हवाई कार्यक्रम में अपना जलवा दिखा चुका है, फिलहाल यह विमान चीन के वायुसेना में शामिल नहीं हुआ है कुछ आखरी परिक्षण की वजह से पर अनुमान लगाया गया है की यह आधुनिक विमान इस साल 2009 चीन के वायुसेना में शामिल हो जायेगा। अगर इस विमान के उपकरणों के बारे में बात करे तो यह विमान भी 2 इंजन के साथ एक पाइलट सीट के साथ आता है, इस विमान की लम्बाई 55.5 फुट, उचाई 15.9, पंखो की लम्बाई 37.9 फुट, अधिकतम वजन की क्षमता 28000 किलोग्राम, अधिकतम स्पीड 2200 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी रेंज लगभग 2000 किलोमीटर है। इसके साथ साथ इसमें हवा से हवा मार करने वाली मिसाइल, सुपरसोनिक मिसाइल, 500 किलोग्राम के 8 बम और 30 छोटे बम ले जाने में सक्षम है।इन सबके साथ साथ इस विमान नए टेक्नोलॉजी के रेडार, DAS सिस्टम जिसका काम आते हुए दूसरे विमान और मिसाइल का पता लगाके पायलट को चेतावनी देना है।

5 मित्सुबुशी X2 शिनचिन :-  टेक्नोलॉजी के मामले जापान सबसे आगे तो विमानों की श्रेणी में कैसे पीछे हो सकता है, जापान भी अपने टेक्नोलॉजी और अपने दम पे पॉचवी श्रेणी का विमान बनाके अपने आप को पांचवे नंबर पे स्थापित करने में कामयाब रहा है। यह विमान जापान मिनिस्ट्री डिफेन्स द्वारा बनाया गया है परन्तु इसका मुख्य कांट्रेक्टर मित्सुबुशी हैवी इंडस्ट्रीज है, इस विमान का पहला परिक्षण 2016 में हुआ था। ये विमान भी 2 इंजन के साथ बनाया गया है जो पूरी तरह डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से लैश है, एक सीट, लम्बाई 46.6 फुट, उचाई 14.5 फुट, अधिकतम रफ़्तार लगभग 2500 किलोमीटर और रेंज 2900 किलोमीटर है। X2 अपनी नई टेक्नॉलजी के लिए चर्चित है जो जापान ने खास अपने हवाई हमले की रक्षा के अनुरूप इसको तैयार किया है 

Comments

Post a Comment