मोबाइल कंपनियों की दौड़ में और मार्किट में हर महीने एक नया फ़ोन आता हुआ हमें कही न कही सोच में डाल देता है कौन सा मोबाइल इस वक़्त बेहतर है और कौन सा नहीं है। कुछ वक़्त पहले मार्किट में कुछ ही कम्पनिया थी जो मोबाइल बेचा करती थी पर आज समय बिलकुल बदल चुका है, अगर आप एक नया मोबाइल लेने की सोच रहे है तो आज आपके पास बहुत से विकल्प है, इस ब्लॉग में आपके के लिए 5 बेहतरीन मोबाइल है जो आप 15,000 के अंदर खरीद सकते है और इस सूची में सबसे पहले मोबाइल आता है :-
1 एसस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M2 (Asus Zenfone Max Pro 2 ) :- यह फ़ोन 18 दिसंबर 2018 को लॉंच हुआ था और तबसे इस फ़ोन ने अपनी खूबियों की वजह से अब तक लोगों को अपनी तरफ़ खींच के रखा हुआ है, चाहे इस फ़ोन की हम की दिखने की बात करे, कैमरा की बात करे या बैटरी की तो आपको इस फ़ोन में सारे उत्तम दर्जे की सुविधाएं मिलेंगी। इस फ़ोन के बारे में ज्यादा विस्तार से तो आपको मिलेगा :-
- 4 GB रैम (RAM) | 64 GB फ़ोन की स्टोरेज (internal storage), जिसे आप 2 टी बी तक (TB) तक दूसरा कार्ड लगाके बढ़ा सकते है ।
- इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले की साइज़ मिलेगी :- 15.9 cm (6.26 inch) पूरे HD डिस्प्ले के साथ (FHD+ Display) और गोरिल्ला ग्लॉस ( Gorilla Glass)2280 x 1080 पिक्सल (Pixel)
- मुख्य कैमरा (Primary Camera) 12MP + 5MP | LED फ़्लैश Flash, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) , EIS | वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) रेसोलूशन्स ( Resolution) | दूसरा कैमरा (Secondary Camera) 13 MPK, 1080p,720p
- क्वालकॉम स्नैपड्रगन (Qualcomm Snapdragon) 660 ओक्टा कोर प्रोसेसर (Octa Core Processor - 1.95 GHz)
- एंड्राइड Android 8.1 Oreo (Stock) | फ़ोन के डिब्बे में आपको मिलेगा USB Cable, 10W एडाप्टर (Adapter) User Manual, वारंटी कार्ड (Warranty Card) , सिम निकालने के लिए पिन (Ejector Pin)
- वारंटी (warranty) इस फोन के साथ आपको 1 साल की वॉरंटी मिलेगी, जिसमें चार्जर, usb केबल और हेड्फ़ोन की वॉरंटी 6 महीने तक रहेगी और इस फ़ोन की कीमत मात्र है :- 14,970.00 है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से ख़रीद सकते है।
2 शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो Xiaomi Redmi Note 6 Pro :- ये फ़ोन पिछले साल 22 नवंबर 2018 को लॉंच हुआ था और आते ही इस फ़ोन ने मार्केट में अपनी धाक जमा ली है, अगर इस फ़ोन की क़ीमत और ख़ूबियों की बात करे तो ये फ़ोन मध्यवर्ग के लोगों के बेहतरीन विकल्प है, इस फ़ोन में आपको मिलता है:-
- कैमरा दो लेंस के साथ 12+5 MP और फ़ोन के सामने आपको 5 MP का कैमरा मिलेगा।
- डिस्प्ले 14.8 सेंटिमीटर (5.84-inch) फ़ुल HD+ टच स्क्रीन के साथ 2280x1080 पिक्सल और 432 ppi पिक्सल
- मेमोरी और स्टोरेज की बात करे तो आपको इसमें 4GB RAM | 64GB फ़ोन के अंदर स्टोरेज मिल जाएगी जिसे आप अधिकतम 256GB तक बढ़ा सकते है इसके साथ आप इसमें दो SIM लगा सकते है।
- एंड्राइड (Android v8.1) ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम (Oreo operating system) इसके साथ 2.0GHz क्वालकॉम स्नैपड्रगन (Qualcomm snapdragon 625 octa core processor) और काफी बड़ी बैटरी आपको मिल जाएगी 4000 MAH
- इस फ़ोन में USB केबल, अडप्टर, एक कवर और 1 साल की वारंटी की मिलेगी जिसमें 6 महीने तक फ़ोन की एक्सेसरीज की वारंटी मिलेगी बैटरी के साथ और इस फ़ोन की कीमत :- 10,999.00 है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से ख़रीद सकते है।
3 रियलमी 2 प्रो Realme 2 pro :- मोबाइल फ़ोन की दुनया में रियलमी एक नयी कंपनी है जिसने अपनी शुरुवात पिछले साल मई 2018 से की है जोकि ये एक चाइनीज़ कंपनी और यदि रियलमी 2 प्रो को बात करे ये फ़ोन पिछले साल ही अक्टूबर में लांच हुआ थ। कीमत और सुविधाओं के मामले में ये फ़ोन बहुत जल्द लोगो की अच्छी पसंद बन गया है खासकर जो लोग गेम के शौक़ीन है वो लोग इस मोबाइल को तरफ जा सकते है, दूसरे एंड्राइड फ़ोन को तरह इसमें भी आपको नवीनतम टेक्नोलॉजी मिलेगी :-
- इस में आपको 4 GB RAM और 64 GB फ़ोन की स्टोरेज जिसे आप अधिकतम 256GB तक SD द्धारा बढ़ा सकते है।
- कैमरा इसमें आपको दो लेंस के साथ मिलता है 16MP + 2MP और सामने का कैमरा 16MP
- इस फ़ोन मे आपको 6.3 इंच की फुल टच स्क्रीन, गोरिल्ला गलास, 1080 x 2340 पिक्से
- क्वालकॉम स्नैपड्रगन (Qualcomm Snapdragon 660) ओक्टा कोर (Octa Core) 1.95GHz AIE प्रोसेसर
- कंपनी आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और इस फ़ोन की क़ीमत 12,999.00 है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से ख़रीद सकते है।
4 सैमसंग गैलेक्सी M20 Samsung Galaxy M20 :- भरोसे में आज भी सैमसंग लोग की पहली पसंद बना हुआ है और इसी भरोसे को क़ायम रखते हुए हाल ही में सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में अपना एक नया M20 मॉडल लॉंच किया है , जो भारत में फ़रवरी 2019 को लॉंच हुआ था और अब तक इस फ़ोन की समीक्षा काफ़ी अच्छी आयी है, इस फ़ोन में आपको मिलेगा :-
- 4GB RAM और 64 GB फ़ोन में स्टोरेज मिलेगी जिसे आप अधिकतम 512GB तक बढ़ा सकते है।
- 13MP+5MP का दो लेंस वाला कैमरा और 8MP f2.0 का सामने का कैमरा मिल जायेगा
- फ़ोन के लॉक की बात करे तो इसमें आपको चेहरे से खुलने वाला लॉक और ऊँगली से खुलने वाला लॉक सेंसर मिल जायेगा
- इस फ़ोन में आपको 16cm (6.3") फुल HD+ के साथ 2340x1080 एक दम साफ़ रेसोलुशन्स (409 PPI)
- 1.8GHz एक्सीनोस (Exynos) 7904 ओक्टा कोर प्रोसेसर (octa-core processor) | एंड्राइड ओरियो (Android Oreo v8.1 OS)
- इस फ़ोन के साथ आपको 1 साल को वारंटी और 6 महीने की वारंटी आपको फ़ोन की एक्सेसरीज के साथ मिलेगी, इस फ़ोन की मात्रा कीमत :- 12,990.00 है
5 शाओमी MI A2 Xiaomi Mi A2 :- टॉप 5 मोबाइल फ़ोन की श्रेणी में एक और शाओमी का फ़ोन आता हुआ जो पिछले साल अगस्त 2018 को लांच हुआ था और तब से लेके अब तक इस की समीक्षा करे तो लोगो द्धारा करे तो इस फ़ोन की रेटिंग 5 में से 4.7 सामने आयी है। दिखने में सुंन्दर है ही ये फ़ोन पर इसके साथ साथ आपको इस फ़ोन में मिलता है :-
- 4GB RAM, 64GB फ़ोन की स्टोरेज, दो सिम कार्ड का विकल्प मिल जायेगा आपको नैनो साइज के साथ
- दूसरे फ़ोन के साथ साथ इसमें भी आपको दो कैमरा लेंस मिलेंगे 12+20 MP Dual rear camera और सामने का कैमरा 20 MP
- डिस्प्ले (5.99-inch) फुल HD+ 2160x1080 पिक्सेल और 403 ppi पिक्सेल इसके साथ गोरिल्ला ग्लास।
- एंड्राइड (Android) v8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम (Oreo operating system) 2.2GHz, क्वालकॉम
- स्नैपड्रगन ओक्टा कोर (Qualcomm snapdragon 660 octa core processor) और एक 3010 MAH की बैटरी।
- कम्पनी आपको 1 साल की वॉरंटी देगी और 6 महीने की वॉरंटी फ़ोन के एक्सेसरीज इस फ़ोन की कीमत 11,999.00 है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से ख़रीद सकते है।
Comments
Post a Comment